अकोला जिले के बैरेजेस का कार्य आगामी वर्ष तक पूर्ण होंगे

Loading

  • जल संपदा मंत्री जयंत पाटिल ने दी गवाही

अकोला. पिछले कई वर्षों से अकोला जिले में अधर में लटके नेरधामणा, घुंगशी, कारंजा रमजानपुर, कवठा, शहापुर तथा तेल्हारा तहसील के चिपी लघु प्रकल्प का कार्य आगामी वर्ष सन 2021 में पूर्ण किए जाएंगे यह गवाही जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल ने दी है. जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल की अध्यक्षता में मुंबई में आयोजित बैठक में विधायक अमोल मिटकरी, जलसंपदा विभाग के प्रधान सचिव डा.चंद्रा व विविध प्रभागों के प्रमुख उपस्थित थे.

बैठक में आगामी वर्ष जून माह तक सभी बैरेजेस के कार्य पूर्ण किए जाने की आशा व्यक्त की गयी. बैठक में राज्य के जलसंपदा विभाग के अधिकारियों ने नागपुर और अमरावती से वीडियो कॉन्फरंस में भाग लिया. विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि अकोला जिले के किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेकर शीघ्र ही जलसिंचाई की समस्या हल करने के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार प्रयासरत हैं.