Prevent spread of corona infection in rural parts - MLA Savarkar gave instructions to plan measures

    Loading

    अकोला.  भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसान तथा बिजली ग्राहकों की समस्याओं को लेकर 24 फरवरी को आयोजित जेल भरो आंदोलन कोरोना के कारण स्थगित किया है. यह जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा विधायक रणधीर सावरकर ने दी है. विधायक रणधीर सावरकर ने प्रसिद्धी पत्रक में कहा है कि ऊर्जामंत्री ने 100 युनिट तक मुफ्त बिजली देने तथा अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह का बिजली बिल माफ करने का आश्वासन दिया था.

    आश्वासन की पूर्तता तो हुई नही लेकिन इस दौरान ग्राहकों को बढ़ी हुई रकम के बिल दिए गए, यह उन पर अन्याय है. सरकार ने दिया हुआ आश्वासन पूर्ण न करने के कारण भाजपा ने आंदोलन का कदम उठाया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना की केसेस में हो रही वृद्धि को देखते हुए आंदोलन नही होगा.

    राज्य सरकार ने मांगों को देख शीघ्र बैठक बुलाकर हल निकलना चाहिए. बिजली तोड़ने को स्थगिति दे तथा नुकसानग्रस्त किसानों को 25 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग विधायक रणधीर सावरकर ने की है. मुख्यमंत्री को भेजे गए खत में उन्होंने यह मांग की है.