Bldg for farmers started reservoir work of BJS

Loading

अकोला. भारतीय जैन संगठन द्वारा लॉकडाउन के समय सभी नियमों का पालन करते हुए जिले में जलसंधारण के कार्य तेजी से शुरू हैं. यह जानकारी प्रकल्प प्रमुख प्रा. सुभाष गादिया ने दी है. उन्होंने बताया कि सुजलाम सुफलाम अकोला प्रकल्प के अंतर्गत अकोला जिले में भारतीय जैन संगठन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जलसंधारण कार्य के लिए ग्राम पंचायत जलसंधारण मॉडल अंतर्गत 37 जेसीबी मशीन ग्रामीणों को नि:‍शुल्क उपलब्ध करवाई गई है. इन मशीनों के माध्यम से जिले में लगभग 30 ग्रामपंचायतों में खेत तालाब, नाला गहरा करना, पगडंडी बनाना, तालाब से गाल निकालना आदि जलसंधारण के कार्य शुरू हैं.

2,31,375 घन मीटर मिट्टी निकाली
तालाब से निकला हुआ कीचड़ किसानों के खेतों में डाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 2,31,375 घन मीटर कीचड़ और मिट्टी निकाली गई. इसी तरह 23 करोड़ 13 लाख लीटर अतिरिक्त जलभंडारण की क्षमता निर्मित हुई है. जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर के मार्गदर्शन में उप जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी बालासाहब गाढवे, जिले के उप विभागीय अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, सरपंच, ग्रामसेवक, पटवारी, कृषि सहायकों का सहयोग इस कार्य में मिल रहा है. सफलतार्थ जिला व्यवस्थापक नितिन राजवैद्य सहित तहसील समन्वयक पंकज वाडेवाले, अंकुश परांजले, आकाश गायगोले तथा मशीन ऑपरेटर प्रयास कर रहे हैं.