Celebrating yoga day in Akola, following social distancing rules

Loading

अकोला. पतंजलि योगपीठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिन निमित्त गौरक्षण मार्ग पर श्रीजी हाईट्स के टेरेस पर रविवार की सुबह योगदान का आयोजन किया गया. योगपीठ की सह प्रांत प्रभारी महाराष्ट्र (पूर्व) भारती शेंडे, योग प्रशिक्षक सुहास काटे ने योग विषय पर जानकारी दी तथा विविध योग, प्राणायाम, ध्यान उपस्थितों से करवाया.  सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया गया. 

शेंडे ने कहा कि स्वामी रामदेव के कारण योग का महत्व प्रत्येक घर में पहुंचा है. सभी जाति धर्म के लोग योग कर रहे हैं. योग यह स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का योग यह प्रतिदिन का हिस्सा होना चाहिए. स्थानीय नेहरू पार्क में भी योगगुरु मनोहर इंगले ने मार्गदर्शन किया.   जानोरकर मंगल कार्यालय, पार्थसारथी शुक्ल सभागृह तथा अन्य क्षेत्रों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए.