16.1 lakh quintals Bought cotton, bought a record of white gold
File Photo

Loading

अकोला. किसानों की कपास बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व आगामी 15 दिनों में खरीदी करें. खरीदी प्रक्रिया पूरी करने हेतु प्रतिदिन 100 गाड़ियां कपास की खरीदी करने के निर्देश विधायक रणधीर सावरकर ने दिए.

ग्राम चिखलगांव और निंबी में सीसीआई कपास खरीदी केंद्र को विधायक रणधीर सावरकर ने भेंट देकर किसानों की समस्याएं सुनी. उन्होंने जिनिंग मालिकों से काम की गति बढ़ाने तथा सीसीआई के ग्रीड को भी अधिक कपास खरीदी करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष तेजराव थोरात पाटिल, जयंत मसने, वैकुंठ ढोरे, अंबादास उमाले, रवींद्र गावंडे, गणेश अंधारे, सिद्धेश्वर लोणकर, राजेश जाधव आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.