Ghanakul's fund hanging in the balance, beneficiary waiting for third installment

Loading

अकोला. घरकुलों के लाभार्थियों को पहले स्वयं के पास की रकम खर्च कर घरकुल निर्माणकार्य करना पड़ता है. यह निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सरकार द्वारा रकम दी जाती है लेकिन लॉकडाउन के कारण कई लोगों के कामकाज ठप्प पड़ गए. रकम के अभाव में लाभार्थी घरकुलों का निर्माण कार्य करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं. कोरोना संकट के कारण शहर के लगभग 300 घरकुलों का निर्माण कार्य रुका हुआ है. मनपा द्वारा शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 500 घरकुलों का निर्माण कार्य पूरा किया गया.

-अंतिम देयक की रकम नहीं मिली
लाभार्थी घरकुल में रहने के लिए गए, लेकिन कुछ कार्य शेष रहने से अंतिम देयक की रकम नहीं मिल सकी. मनपा को 5 माह तक की सरकारी निधि नहीं मिली जिससे मुश्किलें बढ़ गई हैं. रेती की नीलामी न होने से निर्माण कार्य में रेती की कमी महसूस की जा रही है. अन्य सामग्री भी नहीं मिल रही है. आज भी 300 घरकुलों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. बारिश के पूर्व यदि गरीबों के घर पर छत नहीं मिली तो वे किस तरह रहेंगे, इस बारे में मनपा प्रशासन भी चिंतित है.