Contaminated water supply in 37 villages, health of villagers in danger

Loading

अकोला. बारिश के मौसम में दूषित जलापूर्ति किए जाने से बीमारी फैलने का प्रमाण अधिक रहता है.  अकोला जिले के 37 गांवों में ब्लिचिंग पावडर का उपयोग न करते हुए जलापूर्ति किए जाने की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है. जिसके कारण ग्रामीणों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है तथा इस ओर स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बारिश के दिनों में पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जाती है लेकिन प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के 37 गांवों में ब्लिचिंग पावडर का उपयोग किए बिना दूषित जलापूर्ति की जा रही है. 28 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 37 गांवों में अकोला और बालापुर तहसील के गांवों का समावेश अधिक है.