mumbai corona
File Photo

  • रैपीड टेस्ट लैब के 3 डाक्टर पॉजिटिव
  • लैब का कामकाज एक डाक्टर पर निर्भर

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना संकट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन लगभग 100 के आस पास कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से कोराना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सर्वोपचार अस्पताल में रैपीड एंटीजेन्ट टेस्ट की प्रयोगशाला के तीन डाक्टर कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अब केवल एक डाक्टर पर लैब का कामकाज चल रहा है. सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शहरी भाग में भरतिया हॉस्पिटल और आईएमएएम में संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है.

जिले में अब दूसरे गांव से आनेवाले लोगों की संख्या कम होने से जांच का प्रमाण घट रहा है. रविवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक भी व्यक्ति की जांच नहीं की गयी. कोरोना संकट को रोकने के लिए सरकार द्वारा अकोला जिले में भी मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी यह मुहिम शुरु की गयी है. इस मुहिम का सभी नियमानुसार पालन कर स्वयं के स्वास्थ्य को बेहतर रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया है.