प्रत्येक सदस्यों की होगी जांच, आज से स्वास्थ्य मुहिम शुरू

Loading

अकोला. कोरोना संकट रोकने के लिए जिला प्रशासन ने मनपा क्षेत्र के प्रत्येक परिवारों के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच मुहिम 28 मई से 3 जून तक शुरू करने का निर्णय जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने लिया है. जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, बारिश के कारण कोरोना प्रसार रोकने के लिए यह जांच आवश्यक है. स्वास्थ्य जांच में प्रतिबंधित क्षेत्र, झोपड़पट्टी क्षेत्र, प्रतिबंधित क्षेत्र के समीप का क्षेत्र और चारों जोन में स्वास्थ्य जांच कर दैनिक रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक है.

बनाई जाएगी सूची
जांच में पाए गए कोविड बाधित या अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों की स्वतंत्र सूची तैयार की जाएगी. उस क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जानकारी लेना, फल व सब्जी विक्रेता तथा दूध वितरण करने वालों की जांच की जाएगी. मुहिम की सफलतार्थ मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई. जिसके अतिरिक्त अध्यक्ष जिला शल्य चिकित्सक, सदस्य सचिव मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी व सदस्यों में उपविभागीय अधिकारी अकोला व जिला स्वास्थ्य अधिकारी का समावेश रहेगा.