File Photo
File Photo

    Loading

    • 385 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि
    •  1,297 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार 24 फरवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,637 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 340 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 45 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 385 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,297 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में 149 महिला व 191 पुरुषों का समावेश है. संक्रमित मरीजों में अकोट, मुर्तिजापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, अकोला, बालापुर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14,803 तक पहुंच गई है.

    2 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम वाशिंबा बोरगाव मंजू निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज व ग्राम माना मुर्तिजापुर निवासी 73 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 359 मरीजों की मौत हो गई है. 

    106 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 106 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 18, आयकॉन हॉस्पिटल 3, ओजोन हॉस्पिटल 6, होटल स्कायलार्क 1, सूर्यचंद्र हॉस्पिटल 8, होटल रिजेंसी 4, अवघाते हॉस्पिटल 4 तथा होम आईसोलेशन के 62 मरीजों का समावेश है. अब तक 11,781 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,663 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14,803 तक पहुंच गई है. अब तक 359 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 11,781 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 2,663 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.