30,757 cases of corona infection reported in the country, 541 more patients died
File

    Loading

    • 754 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार 21 अप्रैल को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 2,301 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 17 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 573 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 181 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 754 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,728 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 35,437 तक पहुंच गई है.

    17 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 17 मरीजों की मौत हो गई है. इन मरीजों की उपचार के दौरान निजी व सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 592 मरीजों की मौत हो गई है. 

    131 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 131 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 29,246 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    5,599 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 35,437 तक पहुंच गई है. अब तक 592 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 29,246 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,599 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.