File Photo
File Photo

    Loading

    • 206 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि
    • 344 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार 22 फरवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 519 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 175 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 31 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 206 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 344 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 54 महिला व 121 पुरुषों का समावेश है. जिसमें अकोला, मुर्तिजापुर, अकोट, पातुर, बार्शीटाकली के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14,141 तक पहुंच गई है.

    2 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम तिवसा बार्शीटाकली निवासी 21 वर्षीय पुरुष मरीज व पातुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 355 मरीजों की मौत हो गई है. 

    46 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 46 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 31, आयकॉन हॉस्पिटल 2, ओजोन हॉस्पिटल 2, होटल स्कायलार्क 1, बिहाडे हॉस्पिटल 4, सूर्यचंद्र हॉस्पिटल 2, अवघाते हॉस्पिटल 1, होटल रिजेंसी 3 मरीजों का समावेश है. अब तक 11,631 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,155 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14,141 तक पहुंच गई है. अब तक 355 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 11,631 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 2,155 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.