केवल 12 प्रश किसानों को परेशान फसल कर्ज, संकट में किसान

Loading

अकोला. आगामी खरीफ मौसम के लिए अकोला जिले में 1,42,500 किसानों को फसल कर्ज वितरण करने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा तय किया गया था. लेकिन अब तक अकोला जिले के केवल 16,606 किसानों को फसल कर्ज का वितरण किया गया जो 12 प्रश है.

किसान आर्थिक संकट में है. इस वर्ष खरीफ मौसम में किसानों को 1,140 करोड़ रुपयों का फसल कर्ज वितरण करने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने तय किया है लेकिन लॉकडाउन के चलते इस वर्ष फसल कर्ज का वितरण का कार्य 25 दिन लेट यानी 26 अप्रैल से शुरू किया गया. शेष 88 प्रश किसानों को अब तक फसल कर्ज का वितरण नहीं किया गया है.

कपास खरीदी के लिए ऑनलाइन नाम दर्ज करने के बावजूद अकोला जिले के कई किसानों के घरों में कपास पड़ा हुआ है. किसानों के पास पैसा नहीं है. फसल कर्ज न मिलने से आगामी खरीफ फसलों की बुआई के लिए खर्च और बीज, खाद खरीदी के लिए रकम जुटाने में किसानों को काफी दिक्कतें आ रही है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि फसल कर्ज का वितरण तेज गति से कर किसानों को राहत प्रदान करें.