• 99 की रिपोर्ट निगेटिव
  • 713 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या
  • 201 मरीजों का उपचार शुरू
  • 478 को मिली छुट्टी

Loading

गुरुवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से 145 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 46 रिपोर्ट पाजिटिव तथा 99 रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव पाए गए 46 मरीजों में 27 पुरुष व 19 महिलाओं का समावेश है.

अकोला. अकोला जिला कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में विदर्भ में अव्वल बनने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना का संक्रमण रोकना एक चुनौती बनी गई है. गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में 46 और नए मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ने 700 की दहलीज पार की है. अब यह संख्या 713 पर पहुंच गई है. गुरुवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से 145 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 46 रिपोर्ट पाजिटिव तथा 99 रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव पाए गए 46 मरीजों में 27 पुरुष व 19 महिलाओं का समावेश है.

इन मरीजों में से 11 खदान, 9 सिटी कोतवाली क्षेत्र, 5 अकोट फैल, 4 तारफैल, 2 न्यू तापडिया नगर, 2 लक्कडगंज मालीपुरा तथा अन्य बाकी मरीजों में जठारपेठ, इरानीबस्ती पुराना शहर, फिरदौस कालोनी, श्रेया नगर खडकी, गुलशन कालोनी, जीएमसी क्वार्टर, बालापुर तहसील के ग्राम वाडेगांव, देशमुख फैल, सोनटक्के प्लाट, दिवेकर चौक, शास्त्री नगर, टावर चौक, मोहता मिल गोरक्षण के पास के निवासी हैं. अब तक 34 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 1 ने आत्महत्या कर ली थी. अब तक 478 मरीजों को डिस्चार्ज दिया है. सर्वोपचार अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में 201 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों ने दी है.

ग्राम वाडेगांव में कोरोना वायरस दाखिल 
बालापुर तहसील के ग्राम वाडेगांव में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने से सभी ओर खलबली मच गई है. पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा परिसर सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिसर के नागरिकों की जांच की जा रही है. 

लेडी हार्डिंग अस्पताल में 360 नमूनों की जांच 
जिले में गर्भवती महिलाओं की भी चिकित्सा रिपोर्ट पाजिटिव आने से चिंता बढ़ गई है. लेडी हार्डिंग अर्थात जिला महिला अस्पताल में दाखिल हुई महिलाओं में से अब तक 21 महिलाओं की रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं. उनको जिला सर्वोपचार अस्पताल में संदर्भित (रेफर) किया गया है. अस्पताल में दाखिल होने वाली महिलाओं की चिकित्सा जांच की जाती है. उसके अंतर्गत अब तक कुल 360 महिलाओं के नमूने जांच के लिए लिये थे, जिसमें से कुल 21 महिलाओं की रिपोर्ट अब तक पाजिटिव आई है. यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षिका डा. आरती कुलवाल ने दी है.