corona
File Photo

    Loading

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मरीजों की मौत की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,222 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 12 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. 231 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 137 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 368 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 991 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मूर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 31,394 तक पहुंच गई है.

    मृतकों में 36 वर्षीय पुरुष का समावेश

    जिले में कोरोना वायरस से 12 मरीजों की मौत हुई, जिसमें हमजा प्लॉट, पुराना शहर निवासी 44 वर्षीय महिला मरीज, नायगांव निवासी 40 वर्षीय महिला मरीज, अलसी प्लॉट निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज, पारस निवासी 42 वर्षीय पुरुष मरीज, शास्त्री नगर निवासी 81 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम भरतपुर बालापुर निवासी 74 वर्षीय पुरुष मरीज, शिवसेना वसाहत निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज, खदान निवासी 74 वर्षीय पुरुष मरीज,

    दगडीपारा निवासी 36 वर्षीय पुरुष मरीज, मूर्तिजापुर निवासी 80 वर्षीय पुरुष मरीज, तेल्हारा निवासी 55 वर्षीय महिला मरीज व कोठारी वाटिका नं. 8 निवासी 45 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन में से एक मरीज को मृत अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था. कुछ मरीजों की निजी अस्पताल व कुछ मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 528 मरीजों की मौत हो गई है.

    330 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान 330 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 27,093 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 528 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 27,093 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 3,773 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.