corona

Loading

  • 547 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 19 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 581 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक ही दिन में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 547 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 9 महिला व 25 पुरुषों का समावेश है. जिसमें कौलखेड, तेल्हारा, रणपिसे नगर, केडिया प्लॉट, जवाहर नगर, राम नगर, मालेगांव, सिंधी कैम्प, दीपक चौक, मूर्तिजापुर, तोष्णीवाल लेआऊट, मलकापुर, जठारपेठ, गोरक्षण रोड, चोहट्टा बाजार, खेडकर नगर, ग्राम दहिहंडा अकोट, राधाकिशन प्लॉट, मेहरबानू कालेज, एचडीओ ऑफिस, कृषि नगर, पुराना राधाकिशन प्लॉट, ग्राम आडगांव तेल्हारा, वाशिम बायपास, केलकर हॉस्पिटल व अकोट के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,116 तक पहुंच गई है.

4 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम पराड मूर्तिजापुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज, बड़ी उमरी निवासी 82 वर्षीय पुरुष मरीज, नायगांव, अकोट फैल निवासी 54 वर्षीय पुरुष मरीज व किर्ती नगर, गोरक्षण रोड, अकोला निवासी 72 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन 4 मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 310 मरीजों की मौत हो गई है. 

14 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 14 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 7, आयकॉन हॉस्पिटल से 1, बिहाडे हॉस्पिटल से 1, ओजोन हॉस्पिटल से 1, युनिक हॉस्पिटल से 1, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 1, होटल स्कायलार्क से 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,050 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

756 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,116 तक पहुंच गई है. अब तक 310 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,050 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 756 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.