Corona

    Loading

    अकोला. गुरुवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,279 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 5 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 170 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा बुधवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 88 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 258 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,109 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मुर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 27,958 तक पहुंच गई है. इस दौरान जिले में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई है.

    इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 458 पर पहुंच गया. वहीं 698 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 22,161 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अभी 5,339 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.