30,757 cases of corona infection reported in the country, 541 more patients died
File

Loading

  • 270 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार 21 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 307 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व बुधवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 45 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 270 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 9 महिला व 28 पुरुषों का समावेश है. जिसमें आदर्श कालोनी, केशव नगर, एरंडा, कृषि नगर, ज्योति नगर, डाबकी रोड, मुर्तिजापुर, तुकाराम चौक, बड़ी उमरी, अकोट, हिंगणा फाटा, सिंधी कैम्प, वाशिम रोड, खानापुर, मलकापुर, आसेगाव बाजार, जठारपेठ, बालापुर, आदर्श कालोनी, राम नगर, मलकापुर रोड, पुराना शहर, शिवणी व कौलखेड के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,279 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें लक्ष्मी नगर, खदान, अकोला निवासी 66 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 330 मरीजों की मौत हो गई है. 

36 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 36 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 11, होटल स्कायलार्क 1, होटल रिजेन्सी 3, ओजोन हॉस्पिटल 2, आयकॉन हॉस्पिटल 2, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल 5, बिहाडे हॉस्पिटल 2 तथा होम आईसोलेशन का अवधि पूर्ण होने पर 10 मरीजों का समावेश है. अब तक 10,336 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

613 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,279 तक पहुंच गई है. अब तक 330 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 10,336 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 613 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.