40 million fund to Manpa, exercise to deal with Kovid

Loading

अकोला. तपती धूप होने के बाद भी मच्छरों से नागरिक व्यथित है. मच्छरों की संख्या नियंत्रित करने के लिए महानगर पालिका ने पहल करने की जरुरत है. जिस परिसर में झाड़ी अधिक है उस परिसर के लोगों को मच्छरों का सामना हरदम करना पड़ता है. बीच में महानगर पालिका के स्वास्थ्य ने फौगिंग करना शुरू किया था. जिससे मच्छरों पर नियंत्रन हुआ था. लेकिन उसके बाद फौगिंग, नियमित छिड़काव बंद होने से मच्छरों की संख्या फिर से बढ़ गई है. उस पर नियंत्रण करने की मांग नागरिकों की ओर से हो रही है.