Do not give duty to teachers at night, Tehsildar requested to Guru

Loading

अकोट. कोरोना संकट टालने के लिए सरकार शिक्षकों की सेवाएं ले रही हैं लेकिन ड्यूटी देते समय शिक्षकों की समस्याएं भी समझनी चाहिए.शिक्षकों को रात के समय ड‍्यूटी न दी जाए, इस आशय की मांग का निवेदन शिक्षक आघाड़ी के अध्यक्ष संदीप कुलट के नेतृत्व में तहसीलदार राजेश गुरव को दिया गया. निवेदन में कहा गया है कि, 50 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों को ड्यूटी पर न भेजा जाए, ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को बीमा सुरक्षा कवच दिया जाए, दिन के समय में ही ड्यूटी दी जाए आदि मांग रखी गई.

निवेदन देते समय सुधाकर फुकट, सुनील देशपांडे, शिवशंकर पिंजरकर, शिवानंद वाघ, हिम्मत पावरा, दिनेश टेकड़े, राहुल जवंजाल, मानकर आदि उपस्थित थे.