Economic crisis of farmers increased, distressed due to low price
File Photo

Loading

अकोला. अकोला जिले में प्याज उत्पादक किसान आर्थिक संकट में आ गये हैं. प्याज के दाम 400 से 500 रु. प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं. इस कारण प्याज उत्पादक किसानों का लागत खर्च भी निकलना मुश्किल हो रहा है. पांच माह पूर्व प्याज के दाम 80-100 रु. प्रति किलो तक पहुंच गये थे. किसानों के पास बड़ी मात्रा में प्याज उपलब्ध है लेकिन व्यापारियों द्वारा 400 रु. प्रति क्विंटल की दर पर मांग किए जाने से किसान परेशान हैं. पिछले दो माह से लॉकडाउन के कारण व्यवहार ठप होने से प्याज की मांग भी घट गई. बारिश का मौसम शुरू हो रहा है. खेतों में खुले में रखे गए प्याज को नुकसान पहुंचने की आशंका किसानों में बढ़ती जा रही है.