school
File Photo

    Loading

    अकोला. माइनॉरिटी इंग्लिश मीडियम स्कूल एसो. (मेमा) अकोला द्वारा माइनॉरिटी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालकों की बैठक शाहबाबू इंग्लिश हाईस्कूल, सैलानी नगर अकोला में हुई. जिसमें अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. मुख्य रुप से ऑनलाइन शिक्षा, सरकार द्वारा विभिन्न जीआर, कोरोना महामारी में अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों की खराब हालत, बच्चों को शिक्षा से दोबारा किस तरह जोड़ा जाए आदि विषयों पर स्कूलों के संचालकों द्वारा चर्चा की गई.

    अध्यक्षता मेमा अकोला जिलाध्यक्ष सैयद इसहाक राही ने की. बैठक में लोकहित मा.एज्यू. सोसयाटी के अध्यक्ष मो.बुरहान लुकमान अरब, सुफ्फा फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल, अली पब्लिक स्कूल के सचिव मोहम्मद रफीक, अफजल उद्दीन शेख, माडर्न इंग्लिश हाईस्कूल के अजमत अली देशमुख, मोहम्मद जाहिद, अब्दुल सादिक, एड.अब्दुल राजिक, सैयद मोहसिन अली, अब्दुल साबिर, अयूब खान, मोहम्मद साजिद आदि उपस्थित थे. इस बैठक का धन्यवाद प्रस्ताव अजमत अली देशमुख सचिव मेमा द्वारा दिया गया.