Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

अकोला. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग आदि नियमों का पालन करना आवश्यक है.  अकोला जिले के सभी पुलिस स्टेशनों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति तथा वाहन चालक व आस्थापनाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 मामले दर्ज कर 82,200 रु. की दंडात्मक कार्रवाई की गयी है.

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वाले 230 व्यक्ति, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 23, लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 362 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. यह जानकारी अकोला जिला पुलिस दल के पुलिस निरीक्षक तथा जनसंपर्क अधिकारी शैलेश सपकाल ने दी है.