पूर्णा नदी में बाढ़, घुंगशी बैरेज के दस दरवाजे खुले

    Loading

    अकोला. पूर्णा नदी को आई बाढ़ से घुंगशी बैरेज के आज दस दरवाजे खोले गए है. बाढ़ का स्तर 256.50 मी होने से आज यह दरवाजे खोलने का निर्णय लिया गया. इस दौरान बांध के समीपी गांवों को सतर्कता की चेतावनी प्रशासन ने दी है. 

    पिछले दो दिनों से मुर्तिजापुर तहसील के अनेक भागों में जोरदार बारिश ने दस्तक दी है. जिससे घुंगशी बैरेज के पानी का स्तर बढ़ा है. जिससे सभी दस दरवाजे खोलकर रखे है. पूर्णा नदी में रविवार की दोपहर चार बजे से बाढ़ आई है. बाढ़ स्तर 256.50 मी है. जिससे गेट से बाढ़ का पानी बह रहा है. बाढ़ का विसर्ग 1,800 घमीप्रसें है.

    इस दौरान बैरेज से पानी का विसर्ग करने के पहले प्रशासन ने बैरेज के समीपी गांवों को सतर्कता की चेतावनी दी है. जोरदार बारिश से अनेक खेतों में पानी जमा हो गया है. जिससे फसलों का नुकसान हुआ है. सोयाबीन, कपास, तुअर के साथ अन्य फसलों का नुकसान हुआ है. जिससे किसानों पर आर्थिक संकट आया है.