Corona test of students in school

    Loading

    अकोला. जिले में रविवार 21 फरवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1157 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 288 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटिजन टेस्ट में 54 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 342 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 869 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. आज पाजिटिव मरीजों में 106 महिला व 182 पुरुषों का समावेश है.

    जिसमें अकोट तहसील के 48, डाबकी रोड के 10, खानापुर व गोरक्षण रोड के प्रत्येक 8, कौलखेड के 7, गीता नगर, मलकापुर, जठारपेठ व बड़ी उमरी के प्रत्येक 5, तेल्हारा, खिरपुरी  बु., जीएमसी, सिंधी कैम्प, तापड़िया नगर व रामदासपेठ के प्रत्येक 4, बोरगाव मंजू, जिला कोर्ट, बालापुर, उगवा, मालीपुरा, गोडबोले प्लॉट व राम नगर प्रत्येक 3, वस्तापुर, गजाननपेठ, तुकाराम चौक, अंदुरा, भीम नगर, कीर्ति नगर, केदार मंदिर, छोटी उमरी, बालापुर रोड व आश्रय नगर के प्रत्येक 2, शेष कपिलेश्वर, अखातवाडा, खोबेरखेड, अपोती खु, अणकवाडी, अंबिकापुर, लाहोरा, दुर्गा चौक, बोरगांव मंजू, भागवतवाडी, जवाहर नगर, बैदपुरा, नयागांव रोड, वाशिम बायपास, उमरी, विझोरा, रजपुतपुरा, हिंगणा रोड, पुराना शहर, गायत्री नगर, रिधोरा, खानापुर वेस, आसेगांव, अकोला जहॉगीर तह.अकोट, वनी वेताल तह.अकोट, रतनलाल प्लॉट, ज्ञानेश्वर नगर, शिवन नगर, पार्वती नगर, डिएसपी ऑफीस, राऊतवाडी, केशव नगर, सहकार नगर, पत्रकार कालोनी, शास्त्री नगर, अशोक वाटिका, अकोट फैल, व्दारका नगरी, सातव चौक, रामदोगण प्लॉट,  नरेंद्र नगर, गंगाधर प्लॉट, रणपिसे नगर, बार्शीटाकळी, वैष्णवी पार्क, पिंपलखुटा तह.बार्शीटाकली, कान्हेरी सरप.

    आलंदा तह.बार्शीटाकली, चिंचोली बार्शीटाकली, राधेनगर, खोलेश्वर लोहिया, मनकर्णा प्लॉट, सुधीर कालोनी, तिलक रोड, इसी तरह शाम को मिली रिपोर्ट में गौरक्षण रोड़ के 11, कौलखेड व सिंधी कैम्प के प्रत्येक 4, जठारपेठ, केशव नगर, डाबकी रोड व मलकापुर के प्रत्येक 3, जवाहर नगर, खडकी, सहकार नगर, मुर्तिजापुर व उमरी के प्रत्येक 2 तथा शेष तुकाराम चौक, राम नगर, दुर्गा चौक, रतनलाल प्लॉट, पीकेची क्वॉटर, बालापुर रोड, छोटी उमरी, हिंगणा रोड, कुरुम, तापड़िया नगर, आनंद नगर, पुराना शहर, अंबिका नगर, शास्त्री नगर, देशमुख फैल, कोठारी वाटिका, गोविंद नगर, तोष्णीवाल लेआऊट, कृषि नगर, पुलिस हेडक्वॉटर, संजय नगर, अकोट फैल, न्यू भीम नगर, रणपिसे नगर व जीएमसी व मराठा नगर के प्रत्येक एक मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 13,935 तक पहुंच गई है.

    उपचार के दौरान एक मरीज की मौत

    इस बीच आज दोपहर बाद उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हुई है. यह मरीज मुर्तिजापुर निवासी 88 वर्षीय पुरुष है. इसे 10 फरवरी को दाखिल किया गया था. 

    89 मरीजों को डिस्चार्ज 

    इस दौरान 89 मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 16, आयकॉन हॉस्पिटल से 7, ओझोन हॉस्पिटल 3, स्कायलार्क हॉस्पिटल से 4, बिहाड़े हॉस्पिटल से 3, सूर्य चंद हॉस्पिटल 8, अवघाते हॉस्पिटल 6, उप जिला अस्पताल मुर्तिजापुर से 10, तथा होम आयसोलेशन की समयावधि पूर्ण कर चुके 32 व्यक्ति के साथ कुल 89 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 11,585 हो गयी है.

    अब तक 353 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अभी 1997 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.