New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार 30 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 386 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 87 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 102 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 299 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 28 महिलाओं व 59 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें बालापुर, कोठारी, पारस, बोर्डी, गुजराती पुरा, निंबा, रणपिसे नगर, पुराना शहर, बोरगांव मंजू, व्हीएचबी कालोनी, तुलंगा, गीता नगर, श्रीराम हॉस्पिटल, पोही, शेलू, कौलखेड, गोकुल कालोनी, जठारपेठ, सिंधी कैम्प, डाबकी रोड, केडिया प्लॉट, आदर्श कालोनी, मनकर्णा प्लॉट, रामदासपेठ, छोटी उमरी, राधा नगर, अंबिका नगर, अलसी प्लॉट, मुर्तिजापुर, खडकी, सिरसो, हिवरखेड, फिरदोस कालोनी, भावसारपुरा, शांति नगर, शिवसेना वसाहत, आरएलटी कालेज, आरएमओ होस्टल, गुलजारपुरा, शास्त्री नगर, सातव चौक व अकोट के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,482 तक पहुंच गई है.

7 मरीजों की मौत
इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें डाबकी रोड, अकोला निवासी 64 वर्षीय पुरुष मरीज, सिविल लाइन निवासी 55 वर्षीय पुरुष मरीज, मलकापुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज, जोगलेकर प्लॉट निवासी 75 वर्षीय पुरुष मरीज, वडद अकोला निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज, पातुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज व गजानन नगर, अकोट निवासी 72 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन 7 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 236 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

185 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 185 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 24, अकोला कोविड केयर सेंटर से 8, मुर्तिजापुर उप जिला अस्पताल से 2, आयकॉन अस्पताल से 2, अकोला एक्सीडेंट क्लिनिक से 2, सूर्यचंद्रा अस्पताल से 3, आयुर्वेदिक अस्पताल से 4, होटल रिजेंसी से 3, होटल स्कायलार्क से 2, मुर्तिजापुर हेंडज कोविड केयर सेंटर से 5 व होम क्वॉरटाईन का अवधि पूरा होने वाले 130 मरीज का समावेश है. अब तक 5,874 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,372 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,482 तक पहुंच गई है. अब तक 236 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 5,874 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,372 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.