Corona Death
File Photo

Loading

  • 4 मरीजों की मौत
  •  321 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 13 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 547 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 226 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, अकोला के डा. हेडगेवार हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर मार्फत ध्रुव पैथॉलॉजी लैब, नागपुर इस निजी प्रयोगशाला से 1 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 232 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 321 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में 84 महिलाओं व 142 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें सहकार नगर, डाबकी रोड, आदर्श कालोनी, पुलिस रेलवे क्वॉर्टर, खामखेडा, छोटी उमरी, ग्राम पैलपाडा मुर्तिजापुर, जीएमसी क्वॉर्टर, ग्राम लोहारी अकोट, ग्राम मंगरुल कांबे मुर्तिजापुर, व्हीएचबी कालोनी, जलगांव जामोद, मलकापुर, अलसी प्लॉट, वाशिम बायपास, पुराना बालापुर नाका, गड्डम प्लॉट, रचना कालोनी, शिवसेना वसाहत, राजपूतपुरा, चिखली, ग्राम पिंगला मुर्तिजापुर, अकोट रोड, मुर्तिजापुर, ग्राम चिखली मुर्तिजापुर, तेल्हारा, केडिया प्लॉट, डाबकी रोड, देशमुख फैल, जीएमसी होस्टल, उमरी, महसुल कालोनी, मलकापुर, अडगांव, गौरक्षण रोड, खडकी, जठारपेठ, सातव चौक, सदरपुर, ग्राम गाडेगांव तेल्हारा, कौलखेड, गीता नगर, न्यू तापडिया नगर, अकोट, बापू नगर, खोलेश्वर, सरकारी वसाहत, न्यू राधाकिसन प्लॉट, दहिहांडा, वाडेगांव, गंगा नगर, वरुर जऊलका, आपातापा, संताजी नगर, जयहिंद चौक, सिंधी कैम्प, बड़ी उमरी, वडद, ग्राम नेर तेल्हारा, शिवाजी नगर, राऊतवाडी, शंकर नगर, वडाली देशमुख, रणपिसे नगर, हिवरखेड, मुंकूद नगर, राऊतवाडी, तोष्णीवाल ले आऊट, ग्राम झोडगा बार्शीटाकली, जवाहर नगर, कैलाश नगर, गणोरी, भगवतवाडी, ज्योति नगर, अग्रवाल एक्सटेंशन, निमवाडी, वृंदावन नगर, बोर्टा, कान्हेरी सरप, धाबा, सिरसो, सत्यविजय अर्पाटमेन्ट, मोखा, राजूरा घाटे, ग्राम गोरखेडी मुर्तिजापुर, गायत्री नगर, शास्त्री नगर, खदान, ग्राम सिंदखेड बार्शीटाकली, मालीपुरा, पुराना शहर व पवन चौक के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,614 तक पहुंच गई है.

4 मरीजों की मौत
इस दौरान रविवार को 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें अलसी प्लॉट निवासी एक महिला मरीज, 9 सितंबर को अस्पताल में दाखिल अंकुर अपार्टमेंट, सिटी कोतवाली, अकोला निवासी 81 वर्षीय पुरुष मरीज, 9 सितंबर को अस्पताल में दाखिल देशमुख फैल, रामदास पेठ, अकोला निवासी 38 वर्षीय महिला मरीज व 12 सितंबर को अस्पताल में दाखिल अकोट निवासी 61 वर्षीय महिला मरीजों का समावेश है. इन तीनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक 181 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

109 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान रविवार को 109 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 58, अकोला कोविड केअर सेंटर से 19, मुर्तिजापुर कोविड केअर सेंटर से 21 व बालापुर कोविड केअर सेंटर से 11 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,226 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,207 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,614 तक पहुंच गई है. अब तक 181 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,226 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,207 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.