coronavirus

    Loading

    • 256 संक्रमित मिले
    • 2 की मौत

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम है. बुधवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 918 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 137 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 119 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 256 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 781 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ अब तक जिले में कोरोना से 453 मरीजों की मौत हो गई है.

    789 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान 789 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 21,463 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,784 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.