Teachers Corona Test
File Photo

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 12 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,167 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 24 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 30 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,143 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 8 महिला व 16 पुरुषों का समावेश है. जिसमें जठारपेठ, रणपिसे नगर, वाडेगांव, केडिया प्लॉट, लड़कों का छात्रावास, खडकी, कापशी, आलेगांव, आपातापा, बोरगांव खु., ग्राम आस्तुल पातुर, तेल्हारा, बौरद, जिएमसी होस्टल, उरल, जवाहर नगर, मयूर कालोनी, न्यू राधाकिशन प्लॉट व गायगांव के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,854 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें अकोट निवासी 68 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 302 मरीजों की मौत हो गई है. 

19 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 19 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 12, आयकॉन हॉस्पिटल से 4, होटल रिजेंसी से 2, होटल स्कायलार्क से 1 मरीज का समावेश है. अब तक 8,817 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

735 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,854 तक पहुंच गई है. अब तक 302 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,817 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 735 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.