corona
File Photo

  • 175 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार 2 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 201 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 26 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 175 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 11 महिलाओं व 15 पुरुषों का समावेश है. जिसमें तेल्हारा, डाबकी रोड, मलकापुर, गाडगेवाडी पातुर, कौलखेड, खडकी, सिविल लाइन, महसुल कालोनी, रतनलाल प्लॉट, लकडगंज, किनखेडपूर्णा, व्यंकटेश नगर, संगलुड बीके, रणपिसे नगर, गोरक्षण रोड, सांगवी खु, तेल्हारा, पंचशील नगर, कैलाश टेकडी व बालापुर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,491 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 2 पुरुष मरीजों का समावेश है. जिसमें से 56 वर्षीय जठारपेठ निवासी एक मरीज की होटल रिजेन्सी के कोविड सेंटर में उपचारा दौरान 1 दिसंबर को मौत हो गई है. तथा 45 वर्षीय ग्राम अकोलखेड अकोट निवासी दूसरे मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 295 मरीजों की मौत हो गई है. 13 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 13 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें आयकॉन हॉस्पिटल से 3, ओजोन हॉस्पिटल से 1, स्कायलार्क होटल से 2, बिहाडे हॉस्पिटल से 2, सूर्यचंद्र हॉस्पिटल से 1, होटल रिजेन्सी से 2 व सरकारी मेडिकल कालेज से 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,613 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

583 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,491 तक पहुंच गई है. अब तक 295 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,613 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 583 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.