File Photo
File Photo

    Loading

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार 23 मार्च को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,227 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 235 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 97 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 332 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 992 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में 68 महिला व 167 पुरुषों का समावेश है. संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मुर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 25,108 तक पहुंच गई है.

    3 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें गवलीपुरा निवासी 32 वर्षीय पुरुष मरीज, अकोट निवासी 49 वर्षीय मरीज व गंगा नगर निवासी 73 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन 3 मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 430 मरीजों की मौत हो गई है. 

    547 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 547 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 41, कोविड केयर सेंटर तेल्हारा 6, कोविड केयर सेंटर बालापुर 2, कोविड केयर सेंटर अकोट 12, कोविड केयर सेंटर बार्शीटाकली 12, सूर्यचंद्र हॉस्पिटल 2, अकोला एक्सिडेन्ट हॉस्पिटल 3, उप जिला अस्पताल मूर्तिजापुर 6, आयकॉन हॉस्पिटल 8, यूनिक हॉस्पिटल 3, सहारा हॉस्पिटल 3, अवघाते हॉस्पिटल 3, बिहाडे हॉस्पिटल 3, नवजीवन हॉस्पिटल 9, समाज कल्याण छात्रावास 12, होटल स्कायलार्क 5, ओजोन हॉस्पिटल 5, होटल रिजेन्सी 5, देवसर हॉस्पिटल 1, आरकेटी हॉस्पिटल 6 व होम आईसोलेशन से 400 मरीजों का समावेश है. अब तक 18,713 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    5,965 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 25,108 तक पहुंच गई है. अब तक 430 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 18,713 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,965 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.