corona

Loading

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार 14 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 448 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 26 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व बुधवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 422 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 11 महिला व 15 पुरुषों का समावेश है. जिसमें डाबकी रोड, सहकार नगर, चिंतामणी नगर, पुराना शहर, मलकापुर, कौलखेड, अकोट, शिवार, सराफा बाजार, पुराना खेतान नगर, तोष्णीवाल लेआऊट, दुर्गा चौक, सिंधी कैम्प, बड़ी उमरी, जठारपेठ व न्यू तापडिया नगर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,040 तक पहुंच गई है.

36 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 36 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 4, आयकॉन हॉस्पिटल 5, होटल स्कायलार्क 2, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल 2, ओजोन हॉस्पिटल 1, होटल रिजेन्सी 1, बिहाडे हॉस्पिटल 3, उप जिला अस्पताल 1, अकोला एक्सिडेंट अस्पताल 3, अवघाते हॉस्पिटल 1 तथा होम आईसोलेशन का अवधि पूर्ण होने पर 13 मरीजों का समावेश है. अब तक 10,121 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

593 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,040 तक पहुंच गई है. अब तक 326 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 10,121 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 593 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.