corona
File Photo

  • 125 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 1 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 152 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 27 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटिजन टेस्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 42 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 125 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज मिले 27 पाजिटिव मरीजों में 12 महिलाओं व 15 पुरुषों का समावेश है. जिसमें मुर्तिजापुर तहसील के लाखपुरी के 3, मलकापुर व माधव नगर के प्रत्येक 2 और गोरक्षण रोड, शास्त्री नगर, जेतवन नगर, गायत्री नगर, सांगवी खु. शिवाजी नगर, खोलेश्वर, पातुर, खड़की, दुर्गा चौक, राऊतवाड़ी, बालाजी प्लाट, बालापुर तहसील के ग्राम शेलाड, गणेश नगर, मुखर्जी बंगला, आकाशवाणी के पिछे, अलसी प्लाट, जठारपेठ व तुकाराम चौक निवासी प्रत्येक एक मरीज शामील हैं. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,458 तक पहुंच गई है.

119 मरीजों को डिस्चार्ज 

इस दौरान 119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 17 व आयकॉन हॉस्पिटल से 2, अकोला एक्सीडेंट हॉस्पिटल के 3 तथा होम आयसोलेशन के 97  मरीजों का समावेश है. अब तक 8,600 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

565 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,458 तक पहुंच गई है. अब तक 293 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,600 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 565 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.