corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार 23 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,064 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 32 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 42 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,032 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 7 महिलाओं व 25 पुरुषों का समावेश है. जिसमें समता कालोनी, गोरक्षण रोड, कांग्रेस नगर, जठारपेठ, संतोष नगर, तापडिया नगर, कमाल नगर, रामदास पेठ, अकोट, तेल्हारा, पातुर, जीएमसी, ग्राम अंधारसांवगी पातुर, ग्राम शिर्ला पातुर, अलसी प्लॉट, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, पारस, शिवनी, ग्राम उमरधरी बार्शीटाकली, ग्राम लखमापुर बार्शीटाकली, डाबकी रोड, जीएमसी क्वॉर्टर व मूर्तिजापुर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,061 तक पहुंच गई है.

75 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 75 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 2, आयकॉन हॉस्पिटल से 1, होटल रिजेन्सी से 1 व होम आईसोलेशन का अवधि पूर्ण होने पर 71 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,305 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

468 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,061 तक पहुंच गई है. अब तक 288 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,305 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 468 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.