Goodnews: 4 corona infected hospitals of Dhamangaon will be goodbye, will be discharged today

  • 361 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 27 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 398 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व गुरुवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 9 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 46 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 361 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 10 महिलाओं व 27 पुरुषों का समावेश है. जिसमें मलकापुर, रणपिसे नगर, गोपालखेड, लक्ष्मी नगर, हिंगणा फाटा, खडकी, सिंधी कैम्प, छोटी उमरी, ग्राम आलेवाडी अकोट, बड़ी उमरी, सातव चौक, गजानन नगर, कौलखेड, सुधीर कालोनी, राधे नगर, जयहिंद चौक, भागवत प्लॉट, कांग्रेस नगर, गोरक्षण रोड, अकोली जहांगीर, ग्राम दहातोंडा मूर्तिजापुर, महागांव, शिवणी, जीएमसी व अकोट के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,290 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें बार्शीटाकली निवासी 35 वर्षीय पुरुष मरीज व ग्राम जऊलखेड खुर्द अकोट निवासी 45 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 291 मरीजों की मौत हो गई है. 

4 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 4 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 1, आयकॉन हॉस्पिटल से 2, होटल रिजेन्सी से 1 मरीज का समावेश है. अब तक 8,357 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

642 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,290 तक पहुंच गई है. अब तक 291 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,357 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 642 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.