corona-virus

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार 16 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 917 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 48 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 52 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 869 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 15 महिला व 33 पुरुषों का समावेश है. जिसमें ग्राम दोनद खु., बार्शीटाकली, तेल्हारा, गोरक्षण रोड, बालापुर रोड, अकोट, ग्राम चंद्रिकापुर अकोट, पारद, राऊतवाडी, बड़ी उमरी, चोहट्टा बाजार, न्यू अलसी प्लॉट, राम नगर, दुर्गा चौक, गीता नगर, वर्धमान नगर, ग्राम उरल बालापुर, पिकेव्ही, दिनोडा, मूर्तिजापुर, कृषि नगर, अकोट, मलकापुर, न्यू तापडिया नगर, आरोग्य नगर, जठारपेठ, कौलखेड, छोटी उमरी व आदर्श कालोनी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,980 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम उरल बालापुर निवासी 60 पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 306 मरीजों की मौत हो गई है. 

9 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 9 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 7 व आयकॉन हॉस्पिटल से 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,986 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

688 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,980 तक पहुंच गई है. अब तक 306 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,986 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 688 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.