corona virus

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 29 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 263 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 12 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 52 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 223 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 17 महिलाओं व 23 पुरुषों का समावेश है. जिसमें न्यू खेतान नगर के 4, आदर्श कॉलनी व कीर्ती नगर के प्रत्येक 3, मलकापुर व बड़ी उमरी के प्रत्येक 2 और गीता भवन, व्हीएचबी कालोनी गौरक्षण रोड, महसूल कालोनी, राम नगर, सत्यदेव नगर, मुर्तिजापुर, नांदखेड़ तहसील अकोट, पंचशील नगर, गोडबोले प्लाट, किनखेड़ पुर्णा, धामना तह. अकोट, गोरक्षण रोड, शंकर नगर, जवाहर नगर, रामदासपेठ पुलिस बस्ती, छोटी उमरी, वाशिम बायपास, सातव चौक, बलवंत कालोनी, जीएमसी होस्टेल, जीएमसी, तेल्हारा, कौलखेड़, जिला परिषद कालोनी खड़की, अकोट व बालापुर निवासी प्रत्येक एक मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,385 तक पहुंच गई है.

उपचार के दौरान 2 मरीजों की मौत

इस बीच आज उपचार के दौरान पारस निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हुई है. उसे 20 नवंबर को अस्पताल में दाखिल किया गया था. इसी तरह अकोट तहसील के ग्राम किनखेड़ निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत आज उपचार के दौरान हुई है. उसे 27 नवंबर को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया था. जिससे मृतकों की संख्या अब बढ़ कर 293 हुई है. 

18 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान आज 18 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 5, आयकॉन हॉस्पिटल से 7, ओजोन हॉस्पिटल से 1, अकोला एक्सीडेंट क्लीनिक से 2, हॉटेल रिजेन्सी से 1 हॉटेल स्कायलार्क से 2 इस तरह कुल 18 मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 8,467 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

625 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,385 तक पहुंच गई है. अब तक 293 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह 8,467 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 625 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.