corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार 18 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 280 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 30 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 29 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 59 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 250 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 10 महिलाओं व 20 पुरुषों का समावेश है. जिसमें बड़ी उमरी, गौरक्षण रोड, मूर्तिजापुर, छोटी उमरी, गजानन पेठ, निमवाडी, रणपिसे नगर, अलसी प्लॉट, शास्त्री नगर, पीकेव्ही, वाडेगांव, राधे नगर, गड्डम प्लॉट, देवी खदान , मलकापुर, बालापुर, कौलखेड, विद्या नगर, हरिहर पेठ व जलगांव नहाटे के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,836 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम जामठी बु. मूर्तिजापुर निवासी 80 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोराना वायरस से 286 मरीजों की मौत हो गई है. 

4 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 4 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 1, आयकॉन हॉस्पिटल से 1, होटल रिजेन्सी से 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,173 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

377 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,836 तक पहुंच गई है. अब तक 286 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,173 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 377 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.