corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 29 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 190 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 62 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 21 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 83 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 128 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 17 महिलाओं व 45 पुरुषों का समावेश है. जिसमें सिंधी कैम्प, जीएमसी, बड़ी उमरी, वानखडे नगर, बालापुर, जठारपेठ, अकोट, रेणूका नगर, डाबकी रोड, गोडबोले प्लॉट, लक्ष्मी नगर, दुबेवाडी, मराठा नगर, मोहोड कालोनी, न्यू तापडिया नगर, कोठारी वाटिका, भागवत वाडी, खोपरवाडी, मलकापुर, कौलखेड, पिंपलखुटा, पारद, पारस, घुसर, मुर्तिजापुर, दहिहांडा, मुरारका मेडिकल, शिवाजी नगर, कीर्ति नगर, आरटीओ रोड, कीरोली, निपाणा, शरद नगर, आदर्श कालोनी, गिरी नगर व जि.प. कालोनी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,380 तक पहुंच गई है.

तीन मरीजों की मौत
इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें 23 सितंबर को अस्पताल में दाखिल श्रीवास्तव चौक, डाबकी रोड, अकोला निवासी 75 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. मुर्तिजापुर तहसील के ग्राम पारद निवासी 50 वर्षी पुरुष की मौत हो गयी जिसे 26 सितंबर को भर्ती किया गया था तथा बार्शीटाकली निवासी 85 वर्षीय पुरुष को 21 सितंबर को भर्ती किया गया था. इस मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 229 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

257 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 257 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 68, अकोला कोविड केयर सेंटर से 43, आयकॉन अस्पताल से 2, युनिक अस्पताल से 5, अवगत हॉस्पिटल से 2, अकोला एक्सीडेन्ट क्लीनिक से 5, होटल रिजेंसी से 1 व मुर्तिजापुर हेंडज कोविड केयर सेंटर से 10 मरीज तथा होम क्वारंटाइन की समयावधि पूरे कर चुके 120 इस तरह आज 192 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 5,689 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,462 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,380 तक पहुंच गई है. अब तक 229 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 5,689 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,462 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.