schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 27 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 387 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 80 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 16 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 96 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 307 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 22 महिलाओं व 58 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें खडकी, कौलखेड, गांधीग्राम, बार्शीटाकली, कान्हेरी सरप, तुकाराम चौक, लेबर कालोनी पुराना तारफैल, राम नगर, पिंपरी खु., वाशिम बायपास, रतनलाल प्लॉट, मुर्तिजापुर, अकोट, छोटी उमरी, डाबकी रोड, बालापुर, मलकापुर, बड़ी उमरी, बोरगांव मंजू, जीएमसी, शास्त्री नगर, ओजोन, जोगलेकर प्लॉट, हिंगणा रोड, श्रीवास्तव चौक, डोंगरगांव, गजानन नगर, नानक नगर, कोठारी वाटिका, पत्रकार कालोनी, पुराना शहर, ग्राम पाथर्डी अकोट, ग्राम वरुर अकोट, कुटासा, शिवापुर, कानेरी, रंजना नगर, आदर्श कालोनी, सिंधी कैम्प, देशमुख फैल के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,188 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें 24 सितंबर को अस्पताल में दाखिल बोरगांव मंजू निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 225 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

61 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 61 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 31, अकोला कोविड केयर सेंटर से 16, युनिक अस्पताल से 1, होटल स्कायलॉक से 2, बार्शीटाकली कोविड केयर सेंटर से 6 व आयुर्वेदिक महाविद्यालय से 5 मरीज का समावेश है. अब तक 5,432 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,531 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,188 तक पहुंच गई है. अब तक 225 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 5,432 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,531 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.