ayodhya ram mandir

Loading

अकोला. अयोध्या में बुधवार को भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माणकार्य का भूमिपूजन समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया गया. राम मंदिर निर्माण को लेकर देश के साथ-साथ शहर व जिले में सभी ओर हर्ष का वातावरण बना रहा. लगभग सभी घरों में दीप जलाए गए. भगवान राम नाम की गूंज सुनाई दी.

अकोला से अयोध्या जाएगी दो चांदी की ईंटे
महाराष्ट्र से सर्वप्रथम अकोला से चांदी की दो ईंटे श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति द्वारा अयोध्या भेजने का निर्णय लिया गया. भूमिपूजन समारोह निमित्त स्थानीय खंडेलवाल भवन में अनुष्ठान आदि कार्यक्रम हुए. सुबह रामजानकी पादुका पूजन, हवन, कीर्तन, महाआरती के बाद रामभक्तों द्वारा चांदी की दो ईंटों का पूजन कर आरएसएस के नगरसंघचालक गोपाल खंडेलवाल, विभाग संचालक नरेंद्र देशपांडे को विधायक गोवर्धन शर्मा ने अकोलावासियों की ओर से चांदी की ईंटे सौंपी. विधायक गोवर्धन शर्मा, समिति अध्यक्ष विलास अनासने, अशोक गुप्ता, गिरीश जोशी, अनिल मानधने, गिरिराज तिवारी, सुनीता जोशी, सुहासिनी धोत्रे, मंजुषा सावरकर, आरती शर्मा, कृष्णा शर्मा, अर्चना शर्मा, नवीन गुप्ता, श्वेता गुप्ता, सत्यनारायण झंवर के हाथों पूजा अर्चना की गई. 

इस अवसर पर मनोज खंडेलवाल, विधायक रणधीर सावरकर, अमित खंडेलवाल, वसंत बाछुका, डा. अभय जैन, डा. आनंद शर्मा, रामप्रकाश मिश्रा, अजय सेंगर, तेजराव थोरात, विजय अग्रवाल, योगिता पावसाले, चंदा शर्मा, हरीश आलिमचंदानी, कैलाश अग्रवाल, बबलू सोनालावाला, सुशील खोवाल, अनूप शर्मा, आनंद चांडक, आदित्य अग्रवाल, संजय बडोणे, गीतांजलि शेगोकार, अजय शर्मा, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित थे. वेदपाठी ब्राह्मण हेमंत शर्मा, संतोष शुक्ला, राजेश शर्मा, गोपाल पुरोहित, वसंत खंडेलवाल, पुष्‍पा खंडेलवाल, रेखा खंडेलवाल भी उपस्थित थी. 

1,742 स्थानों पर वितरित किए लड्डू 
समिति के आह्वान पर दस लाख नागरिकों ने घर, प्रतिष्ठान, दूकानों पर दीप जलाएं. जिले में व शहर में 1,742 स्थानों पर लड्डू वितरित किए गए. विधायक शर्मा ने सभी के प्रति नमन पूर्वक आभार माना. समिति के गिरीश जोशी, नविन गुप्ता, कृष्णा शर्मा के हाथों पूजन कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया.  

डा. पाटिल ने बांटी मिठाई
ऑर्थोपेडिक सर्जन तथा कांग्रेसी नेता डा. अभय पाटिल ने भी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर हर्ष प्रकट किया. डा. पाटिल ने भी अपने निवास स्थान पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा का पूजन कर लोगों को मिठाईयां बांटी.

पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन के समारोह निमित्त सतर्कता हेतु अकोला पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में एसडीपीओ सचिन कदम, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल, सिटी कोतवाली के थानेदार उत्तमराव जाधव, खदान के थानेदान किरण वानखडे, रामदास पेठ के मुकुंद ठाकरे, पुराना शहर के प्रकाश पवार, अकोट फैल के महेंद्र कमद, सिविल लाइन के थानेदार बी.के. मडावी, डाबकी रोड के विजय नाफडे, एमआईडीसी के थानेदार रामेश्वर चव्हाण, यातायात शाखा के प्रमुख गजानन शेलके, जिला विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक सुनील सोलंके आदि ने शहर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था.