farmer

Loading

अकोला. जिले में पिछले वर्ष अक्टूबर और नवंबर माह में हुई मूसलाधार, बेमौसम बारिश से किसानों का काफी नुकसान हुआ था. नुकसानग्रस्त किसानों की मदद के लिए जिला प्रशासन को सरकार द्वारा 9.89 करोड़ रु. की मदद प्राप्त हुई है. यह रकम अकोला जिले के सातों तहसीलों के तहसीलदारों के खातों में जमा की गई है. शीघ्र ही यह मदद की रकम नुकसानग्रस्त किसानों को वितरित की जाएगी.

 पिछले वर्ष भारी वर्षा के कारण खरीफ फसलों का नुकसान हुआ था. बेमौसम की बारिश से अकोला जिले के 3,09,341 किसानों की 3,69,719 हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ था. किसान मदद की राह देख रहे थे. इस बीच राज्यपाल भगतसिंह कोशयारी ने 16 नवंबर 2019 को किसानों के लिए आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए थे.  तद्नुसार खरीफ फसल के लिए 8 हजार रु. प्रति हेक्टेयर और दोनों फसल मौसम के लिए 18,000 रु. प्रति हेक्टेयर मदद देने का निर्णय सरकार ने घोषित किया था. सरकार द्वारा मदद की रकम किसानों को वितरित करने पर उन्हें दिलासा मिला है.