Ignoring social distancing rules, city citizens are not serious

Loading

अकोला. अकोला व जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व मनपा प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग कार्यरत है लेकिन सरकारी नियमों की अनदेखी अकोला के नागरिकों द्वारा की जा रही है. फल स्वरूप अकोला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार के करीब पहुंच रही है.

महानगर के प्रत्येक मार्ग पर नागरिकों की भीड़ व आवागमन धड़ल्ले से शुरू है. नागरिकों को अब स्वयं होकर सतर्क रहने का समय आया है. प्रशासन द्वारा बार- बार आह्वान किया जा रहा है कि नागरिक बिना किसी काम के बाहर न निकलें. अफवाहों पर ध्यान न दें लेकिन इस ओर अनदेखी की जा रही है. घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करना जरूरी है. लेकिन अधिकतर नागरिक मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. मनपा प्रशासन ने भी नागरिकों को सतर्क रहकर सहयोग करने का आह्वान किया है.