पेट्रोलिंग करते समय पाया गया अवैध रेती का स्टाक

Loading

अकोट (जि.अकोला). तहसील के ग्राम अकोलखेड़ के समीप खाई नदी में अवैध गौण खनिज मुहिम के लिए पेट्रोलिंग करते सुबह के समय 5.45 से 8.45 बजे तक नदी की पूर्व दिशा की ओर कुछ दूरी पर 6 स्थानों पर रेती का अवैध स्टाक रखा हुआ पाया गया. रेती के ढेर लगभग 8 से 10 ब्रास के थे. स्टाक पाए जाने के बाद ग्राम अकोलखेड़ की सरपंच तथा ग्रामसेवक से संपर्क करने पर रेती का स्टाक कब्जे में लेने के लिए सूचना दी गयी.

ग्राम पंचायत के ट्रॅक्टर और मजदूरों की सहायता से रेती का सभी स्टाक अकोलखेड़ के पुलिस पाटिल कार्यालय के सामने खुली जगह में जमा किया गया. जब्त कर लायी गयी रेती सरपंच व ग्रामसेवक अकोलखेड़ के कब्जे में दी गयी. उप विभागीय अधिकारी व तहसीलदार के निर्देश के अनुसार जब्त की गयी रेती का उपयोग घरकूल निर्माण कार्य के लिए किया जाएगा.

यह कार्रवाई नायब तहसीलदार हरीश गुरव, पटवारी अनिल रावणकार, कोतवाल नारायण तायड़े ने की जिसमें सरपंच जगन नीचल ने पूरा सहयोग दिया.