Mask Fine
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    अकोला. जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कोरोना के संदर्भ में जारी सूचओं पर कड़ाई से अमल जरूरी है. नागरिक मुंह पर मास्क न लगाते हुए घूमते हुए दिखाई देने से प्रशासन द्वारा ऐसे नागरिकों पर कार्रवाई शुरू की गयी है. प्रशासन ने पिछले दो दिनों में मास्क न लगानेवाले 492 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर उनके पास से 97,750 रू. का जुर्माना वसूल किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक अमोल ठाकुर और उनके दल ने की है.

    शहर के चौराहे पर पुलिस, मनपा और जिला प्रशासन के जवान तैनात हैं. मुंह पर बिना मास्क वाले वाहन मालिकों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. कई जगहों पर जुर्माना लगाने पर वाहन मालिकों और मनपा कर्मचारियों के बीच विवाद होते हैं. हालांकि कार्रवाई के बाद अब मुंह पर मास्क लगानेवालों की संख्या बढ़ गई है.