UL BJP

    Loading

    अकोट. ओबीसी आरक्षण के लिए आज भाजपा ने अकोट शहर में चक्का जाम आंदोलन किया. कोर्ट के फैसले के कारण रद्द कर दिया गया ओबीसी राजनैतिक आरक्षण फिर से देने की मांग को लेकर राजर्षि शाहू जयंती के दिन आज 26 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में भाजपा की ओर से चक्का जाम आंदोलन किया गया.

    ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अकोट शाखा द्वारा सुबह 11:30 बजे आंदोलन का आयोजन किया गया था. इस आंदोलन के कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर का यातायात कुछ देर के लिए जाम हो गया था. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इम्परिकल डेटा प्रस्तुत न करने के कारण आरक्षण रद्द करने का आरोप लगाया.

    राज्य सरकार के बेपर्वाई का कड़ा विरोध भी हुआ. सरकार के खिलाफ जोरदार घोषणाबाजी भी की गई. आंदोलन का नेतृत्व विधायक प्रकाश भारसाकले ने किया था, जिसमें 75 प्रदर्शनकारियों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण बनाए रखने सहित अन्य मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. 

    इस चक्का जाम आंदोलन में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष  प्रभाकर मानकर, नगराध्यक्ष हरीनारायण माकोडे, शहर अध्यक्ष  कनक कोटक, तहसील अध्यक्ष अशोक गावंडे, राजेश नागमते, राजेश रावणकर, अब्ररार भाई, विलास बोडखे, मंगेश चिखले, अनिरुद्ध देशपांडे, संदीप उगले, गोपाल मोहोड, उमेश पवार, मंगेश लोणकर, हरीश टावरी, कुसुम भगत, सिंधू गडम, संतोष झुनझुनवाला, हरीश टावरी, माया जावरकर, मधुकर बोडखे, राजेश चंदन, प्रभाकर पांडे, योगेश नाठे, मंगेश पटके, जितू जेसवाणी, चेतन राठौड़, किशोर सरोदे, मधुकर पाटकर, डा. गजानन महाले, प्रकाश आतकड, दत्तू गावंडे, राजु शेलके, गजानन नले, गोपाल पेठे, नितिन टोलमारे, जलील भाई, सागर बोरोडे, सुहास वाघ, मनोज चंदन, विक्रम सोलकर, कल्पना घावट, स्वाती चिखले, मेघा मोहोड, नंदकिशोर वडतकार, विष्णू येउल, प्रा.जयदेव साबले, विवेक धुले, उमेश हरसुलकर, चंचल पितांबरवाले, शारदा नाथे, भारती भुस्कट, वर्षा घाटोल, भारती हाडोले, देविदास जायले, सुनील बदरखे, गजानन खंडेराव, बालासाहब घावट, रवींद्र केवटी, उमेश बोडखे, शुभम जैस्वाल, मंगेश सोनवणे, अक्षय भगत, जगन्नाथ बोडखे, सुधाकर बोडखे, दीपक मुंडोकार, उमेश बहाकार, मुश्ताक पटेल, श्याम गावंडे, गजानन पालवे, गणेश नाठे, बालू वानखडे, हरिभाऊ अवारे, चेतन डोईफोडे, चेतन भारंबे, विक्रम ठाकुर आदि शामिल थे. अकोट शहर पुलिस स्टेशन के ठानेदार संतोष महल्ले ने तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया था.