People on the streets in public curfew, police run

Loading

अकोला. वर्तमान कोरोना संकट के समय यातायात विभाग द्वारा नागरिकों के साथ उनके वाहन जब्ती व कार्रवाई करते समय संयम बरता जाये, इस आशय का निवेदन भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक रणधीर सावरकर ने जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर को दिया है. निवेदन में कहा गया है कि वर्तमान संकट के समय जनता को तकलीफ न हो ऐसा कृत्य पुलिस प्रशासन द्वारा मानवता की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नहीं किया जाना चाहिए. कंटेनमेंट जोन में नागरिक मुक्त संचार करते हैं, उनका बंदोबस्त न करते हुए स्कूटर, मोटरसाईकिल आदि वाहनों को टारगेट किया जा रहा है. कर्फ्यू के कारण नागरिकों को नियमित रुप से डाक्टर के पास जाना आवश्यक है.

वरष्ठि नागरिकों को वाहन चलाना नहीं आता है. उन्हें अस्पताल में जाने के लिए अन्य कोई साधन नहीं है जबकि मध्यमवर्गीय नागरिकों के पास दुपहिया वाहन ही महत्वपूर्ण साधन है. जन्हिें यातायात विभाग द्वारा जब्त करने का प्रयास शुरु है. इसी तरह किसानों को भी तकलीफ में डाला जा रहा है. यह कार्रवाई अनुचित है. जिला पुलिस अधीक्षक भी इस ओर ध्यान दें यह मांग भाजपा जिलाध्यक्ष रणधीर सावरकर ने निवेदन में की है. निवेदन देते समय ओबीसी नेता जयंतराव मसने, डा.अमित कावरे, मनपा स्थायी समिति सभापति सतीश ढगे, अकोला तहसील अध्यक्ष अंबादास उमाले, अक्षय थोरात, मुरली केवट आदि उपस्थित थे.