केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे की उपस्थिति में अकोला रेल्वे स्टेशन परिसर में चंद्रभागा रेल इंजन एवं 120 फीट ऊंचे ध्वजस्तंभ का लोकार्पण

Loading

अकोला. अकोला रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं एवं सहूलियतें उपलब्ध करवाने के साथ ही स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार यात्रियों को सुविधाएं देने हेतु कटिबद्ध है. अकोला रेल्वे स्टेशन के विकास के लिए 150 करोड़ रु. केन्द्रीय मंत्री संजय धोत्रे द्वारा मंजूर करवाएं गए और अब 750 करोड़ रु. प्रस्तावित है. जिससे आम नागरिकों को दिलासा मिला है.

लोकार्पण व सौंदर्यीकरण का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि, प्राचीन शकुंतला रेल का चंद्रभागा इंजन जो सन 1911 में निर्मित किया गया था. उसे स्टेशन के सामने रखकर नई पीढ़ी को दिशा देने कार्य किया जा रहा है. उनके हाथों शकुंतला इंजन व 120 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया. अध्यक्षता जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने की.

अतिथि भुसावल रेल विभाग के डी.एम.आर. विवेक गुप्ता, विधायक गोवर्धन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक रणधीर सावरकर, महापौर अर्चना मसने, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, तेजराव थोरात, राजेन्द्र गिरी, एड. सुभाषसिंह ठाकुर, ज्ञानप्रकाश खंडेलवाल, बसंत बाछुका, सतीश ढगे, माधव मानकर, रमेशआप्पा खोबरे, संजय गोड़ा, अक्षय गंगाखेड़कर, डा. विनोद बोर्डे, दीपक माई, संजय जीरापुरे, एड.देवाशीष काकड, गणेश अंधारे, जसमतसिंह ओबेराय, चंदा शर्मा, योगीता पावसाले, जयश्री दुबे, शारदा ढोरे, प्रशांत अवचार, विजय इंगले, हरिभाऊ काले, आरती घोगलिया, अर्चना चौधरी, अमोल साबले, अमरसिंह भोसले, अभिमन्यू नलकांडे, डॉ.शंकरराव वाकोडे, नारायण पंचभाई, डॉ. जगन्नाथ ढोणे, अनिल गासे, गणेश पोटे, नीलेश निनोरे, संतोष पांडे, संजय गोडफोडे, दिलीप पटोकार, धनंजय धबाले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. केन्द्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि, अकोला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाते समय उन्हें खुशी हो रही है. 

रेलवे स्टेशन पर तीसरे चरण का कार्य शुरु

अकोला रेलवे स्टेशन पर तीसरे चरण का काम शुरु है. प्लेट फार्म क्रमांक 1, 2, 3 पर यात्रियों के लिए शेड बनाने का काम चल रहा है. रेलवे मंत्री पियूष गोयल के माध्यम से नई रेल गाड़ियां शुरु करने की दिशा में काम किया जा रहा है. अकोट रेलवे स्टेशन को भी सुविधाएं दी जा रही है. अकोला, अमरावती, बुलढाना जिले के यात्रियों के लिए सुविधाएं दिलवाने हेतु प्रयासरत रहने की गवाही केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने दी है. अकोला रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रेलवे के अधिकारियों ने विकास कार्यों का जायजा लिया.