corona

Loading

  • 146 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, आज 1 की मौत

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 11 अक्टूबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 159 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 13 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 16 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 146 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 4 महिलाओं व 9 पुरुषों का समावेश है. जिसमें पैलपाड़ा के 2 तथा शेष ग्राम निंबा, भीम नगर, गजानन नगर, खड़की, केशव नगर, किसरा कालोनी, बालापुर, वाल्मिकी नगर, बालापुर नाका, ग्राम कापसी और जीएमसी क्वार्टर निवासी प्रत्येक एक मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,808 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत
इस दौरान कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम मुंडगांव तहसील अकोट निवासी 78 वर्षीय पुरुष है जिसे 5 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 255 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. 

77 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 77 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 19, ओजोन हॉस्पिटल से 1, अकोला एक्सीडेंट क्लिनिक से 1, होटल रिजेन्सी से 1, सूर्याचंद्रा हॉस्पिटल से 1 तथा होमक्वारंटाईन की अवधि पूरी करनेवाले 54 मरीजों का समावेश है. अब तक 7,047 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

506 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,808 तक पहुंच गई है. अब तक 255 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 7,047 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 506 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.