शिक्षिका का अशोभनीय पोस्ट मामला, विहिंप ने की मामला दर्ज करने की मांग

Loading

अकोला. स्थानीय माउंट कारमेल शाला की शिक्षिका सुनीता जोसेफ ने विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए बनाए गए वॉट्सएप ग्रुप पर धार्मिक भावना को आहत करने वाली अशोभनीय पोस्ट वायरल की . पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करें. इस संदर्भ में जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया है. मामला दर्ज न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाश लोढिया और जिला मंत्री प्रकाश घोगलिया ने पत्र परिषद में दी है.

पत्र परिषद में बजरंग दल के विभाग संयोजक सूरज भगेवार, विहिंप के जिलाध्यक्ष प्रकाश लोढिया, आरएसएस के विभागीय संघ चालक नरेंद्र देशपांडे, भारतीय मजदूर संघ के प्रकाश शेगोकार, हिंदू जनजागृति समिति की श्रुति भट्ट, विहिंप के महामंत्री प्रकाश घोगलिया के साथ गोपाल खंडेलवाल, राहुल राठी, गणेश कालकर, डा.प्रवीण चौहान, रुपेश शाह, शशांक जोशी, एड.धीरज शुक्ला, प्रताप वीरवाणी, हरिओम पांडे, सुधाकर बावस्कर, रामेश्वर फुंडकर, नितिन मिश्रा, मयूर मिश्रा, देवाशीष गोतरकर, स्वानंद कोंडोलीकार, मंगेश अंबाडकर आदि उपस्थित थे. अकोला स्थित माउंट कारमेल स्कूल द्वारा इस संबंध में स्कूल प्रशासन द्वारा उक्त शिक्षिका को निलंबित किया जा चुका है और स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका से लिखित माफीनामा भी लिया है.